The Corinthians Resort and Club Pune, Greek Theme पर बना एक सुन्दर resort है। वैसे तो resorts near pune की list में बहुत सी जगह आती हैं लेकिन अपने सुन्दर landscapes, जगमगाते fountains और लज़ीज़ cuisines वाले restaurants के कारण best resorts near pune की लिस्ट में Corinthians Resort की अलग जगह है।
अपनी routine life से बाहर निकलने के लिए weekends पर outing ज़रूरी लगने लगी थी। हमने भी ये weekend किसी long drive पर निकलने की बजाये Corinthians Resort में बिताने का मन बना लिया।
Drive to Corinthians
वैसे तो हम किसी लम्बी journey पर नहीं निकल रहे थे लेकिन तैयारिओं में कोई कमी नहीं थी। दो strolly गाड़ी में डाल कर हम चल दिए The Corinthians Resort and Club Pune की तरफ। Corinthians resort पुणे city से थोड़ा बहार ‘Undri’ में स्तिथ है और 25 acre में फैला है।
Pune रेलवे स्टेशन से 25 minute और Pune Airport से 40 minute की short drive पर स्तिथ The Corinthians Resort and Club Pune एक सुन्दर और शहर की हलचल से दूर एक शांत property है।
Check-In & Welcome
Corinthians पहुँचने पर हमारा स्वागत welcome drink से किया गया। welcome drinks का जादू हमपर हमेशा चल जाता है। सफर छोटा हो या लम्बा, किसी भी होटल या resort की complimentary welcome drink हमारे लिए restart button का काम करती है।
हमने अपनी बुकिंग पहले से ही करवा राखी थी इसलिए check-in में ज्यादा समय नहीं लगा। कुछ की देर में हम अपने रूम में पहुँच चुके थे।
Decorated Room with Balcony
The Corinthians Resort and Club Pune के सुन्दर landscapes देखकर उसकी भव्यता का अहसास हमें पहले ही हो गया था। अब Corinthians के आरामदायक कमरे और उससे जुडी सुन्दर बालकनी ने तो दिल ही जीत लिया।
बालकनी में लगी मशाल देख कर मै समझ चुका था कि Instagram photo shoot के लिए एक जगह तो मिल चुकी है।
Ancient Greek Theme
बड़े- बड़े Greek statues जो Corinthians resort में फैले हुए थे हमें एक अलग दुनिया में ले आये थे। Corinthians Pune, ‘Ancient Greek Theme’ पर बनाया गया है।
शायद इसी कारण से ये resort ‘Theme Wedding Destinations’ के लिए भी जाना जाता है। हमने भी इसका फायदा उठाया और अपनी post wedding photo shoot की ख्वाइशें पूरी कर लीं।
Illuminated Fountain
रात में dinner के लिए निकले तो लगा पूरा corinthians resort जगमगा रहा है। Illuminated fountains भी greek architecture का एक हिस्सा है जिसे corinthians अपनी theme में जोड़ना चाहता था।
ठंडी हवा के बीच बहते पानी की आवाज़ और सुन्दर जगमगाता corinthians हमें अब तक अपने शहर से बहुत दूर ले आया था।
Decorated Open Lobby
The Corinthians Resort and Club Pune destination wedding के लिए भी जाता है। शादियों को भव्य बनाने के लिए corinthians resort का एक अलग हिस्सा सुन्दर मूर्तियों से बनाया गया है।
यहाँ जाने के लिए एक open lobby से होकर गुजरना पड़ता है। ये lobby एक coliseum की तरफ ले जाती है और पूरे corinthians को एक सूत्र में बाँधने का काम करती है।
Recreation
Corinthians pune, clubs in pune की श्रेणी में भी जाना माना नाम है। Recreation के लिए यहाँ कई व्यवस्थाएं की गई हैं। हम इन सुविधाओं से अछूते कैसे रहते। Corinthians के recreation हॉल में पूल और टेबल टेनिस का लुफ्त उठाने के बाद बारी थी शतरंज के खेल की।
शतरंज की चालें हमने बंद कमरे में chess-board पर बहुत खेली थीं पर आज मौका था खुले आसमान के नीचे chess-floor पे बाज़ियाँ चलने का। हारना हम्मे से किसी को मंज़ूर न था इसलिए आपसी सहमति से हमने गेम को ड्रा घोषित कर दिया।
The 1st BrewHouse
अगर ये signboard देख कर आपके चहरे पर चमक आ गई है तो Corinthians आपके लिए उपयुक्त जगह है। वैसे मेरे चेहरे की चमक मेरे कुछ ख़ास दोस्तों के लिए है जिन्हे मै अपनी collage life में कहीं पीछे छोड़ आया था। आज बहुत सी यादें ताज़ा हो गईं। जी नहीं हुज़ूर हम संभलने वालों में नहीं संभालने वालों में थे। कहते हैं समझदार को इशारा काफी होता है।
वैसे बातों -बातों में आपको ये बताना भूल ही गए कि Brewhouse corinthians का एक ऐसा bar है जो खुद की बनाई हुई Beer बेचता है। इसके पूरे शहर में काफी चर्चे हैं।
Dine at Salsa
रात के खाने का समय हो चुका था और जीभ नए ज़ायकों की फरमाइश करने लगी थी। इस बार मन था कुछ तड़कता भड़कता खाने का। The Corinthians Resort and Club Pune अपने भिन्न-भिन्न cuisine वाले रेस्टोरेंट के लिए मशहूर है।
मन की फरमाइश sizzler खाने की थी तो हम Salsa restaurant में आ गए। Salsa अपने Mexican और Italian खाने के लिए काफी मशहूर था। मन और पेट दोनों की फरमाइशें पूरी करने के बाद हम अपने रूम की ओर वापस चल दिए।
Morning Tea in the Lap of Nature
अगर सुबह की चाय हरे भरे पेड़ों से घिरी बालकनी में पीने को मिले तब आप कह सकते हैं की आप किसी resort में आये हैं। पेड़ों को चीरती, उगते सूरज की किरणें हमसे आँख मिचौली खेल रही थीं।
Corinthians resort के रूम से जुड़ी बालकनी और वहां के नज़ारे ने हमारे दिन को सही शुरुआत दे दी थी।
Poolside Breakfast
सुबह का नाश्ता खुले आसमान के नीचे और नीले swimming pool से जुडी टेबल पर मिले तो कौन कौन सी cuisines याद आएँगी। English , French , Italian या Maxican ! ये सभी cuisines, live counter के साथ मौजूद थीं।
और हाँ अगर आप अभी भी Indian cuisines की याद में डूबे हैं तो यादों के समुन्दर से बहार निकलिए क्यूंकि हमारी प्लेट ने कोई ज़ायका मिस नहीं किया।
Morning Photoshoot
एक दिन के सुन्दर सफर के बाद The Corinthians Resort and Club Pune की कई यादों को अपने कैमरे में कैद करने के बाद अब समय था खुद को इन् यादों में जोड़ने का। फिर क्या था DSLR को tripod के हाथों सौंप कर हम चल दिए पोज़ मारने।
ये हमारे लिए ख़ास इसलिए भी था क्यूंकि ये हमारा post wedding photoshoot भी था। Corinthians pune ने हमें बिलकुल निराश नहीं किया और एक छोटी सी weekend outing हमारे जीवन की यादों के साथ हमेशा के लिए जुड़ गई।
Good Bye Corinthians
समय था अब विदा लेने का। शायद हमने ये नहीं सोचा था कि किसी जगह की बोरियत को तोड़ना जितना मुश्किल है उससे कई ज़्यादा मुश्किल है किसी नयी जगह से बने रिश्तों से दूर होना।
The Corinthians Resort and Club Pune से बना रिश्ता, उस दिन के अलविदा के बाद भी हमरी यादों में हमेशा के लिए कैद होकर रह गया।