Written by Himanshu
Thailand, ASIA के सबसे आकर्षक tourist destinations में से एक है। सुना था विश्व के सबसे खूबसूरत beaches में से कुछ Thailand में पाए जाते हैं। यही देखने के लिए हमने Thailand घूमने का प्लान बनाया और अपने सफर की शुरुआत Bangkok से करने की सोची। हमारे प्लान की शुरुआत Central Bangkok में रुकने के लिए किसी अच्छी property की खोज से हुई।
Internet पर खोजने से Centara Hotels & Resorts के बारे में पता चला। Centara Hotels & Resorts का नाम Thailand की premium hotel chains में आता है। Centara Watergate Pavillion Hotel, Bangkok, इसी group की एक premium property है जो Central Bangkok में स्तिथ है।
Internet पर advance booking करवाने से हमें एक अच्छी deal मिल गई थी। अब समय था हमारे सफर की शुरुआत का।
Drive from Airport
Bangkok के Suvarnabhumi Airport से Centara Watergate Pavillion Hotel 27 km की दूरी पर है। लेकिन Bangkok के freeways से होकर होटल पहुँचने में 40 मिनट से ज़्यादा का समय नहीं लगता।
Check-in & Welcome
होटल के entrance तक पहुँचने के लिए एक पतली गली से होकर गुजरना पड़ता है जहाँ से एक समय में एक ही गाड़ी निकल सकती है। ये देख कर हमें लगा कि कहीं हमने गलत होटल तो नहीं चुन लिया। लेकिन होटल में प्रवेश करते ही नज़ारा बदल जाता है। Bangkok में ज्यादातर होटल के निचले floors पर shopping plaza या mall होता है। ये design, hotels की building को Hi-Rise buildings बनाने में मदद करता है।
Centara Watergate Pavillion का reception 9th floor पर था. यहाँ पहुँचते ही हमें welcome drink दी गई। Passport और booking voucher देख कर बड़े ही आराम से check-in process पूरा कर दिया गया। हमारा रूम 19th floor पर था। लिफ्ट में key card tap करके हम 19th floor तक पहुँच गए।
होटल में हर चीज बहुत ही organised लग रही थी और होटल का design काफी premium था.
Spacious Room with City View
Carpeted floor lobby से होते हुए हम रूम तक पहुंचे। एक बड़ा और wall design से सजा रूम देख कर मन कुश हो गया। खिड़की से Bangkok के skyscrapers एक विकसित शहर का नज़ारा दिखा रहे थे।
Work Table से लेकर सोफे तक हर चीज एक दुसरे को compliment कर रहे थे। अपने होटल और रूम को देख कर सफर की आधी थकान तो अपने आप उतर गई थी। बाकी की थकान हमने चाय की चुस्कियों के साथ उतार ली।
Central Bangkok
हम Bangkok की सबसे चहल-पहल वाली जगह पर रुकना चाहते थे। Centara Watergate Pavillion Hotel ऐसी ही जगह पर स्तिथ था। होटल से taxi और tuk-tuk ‘Bangkok का रिक्शा’ आसानी से मिल जाता था।
होटल के पास Metro Station और सभी प्रसिद्ध Mall और Market कुछ कदम की दूरी पर थे। कई Indian restaurant हमारे होटल की लाइन में बने थे जहाँ Indian खाना उपलब्ध था।
Pratunam Market & MBK Mall
Bangkok लोगों के लिए एक आकर्षक shopping destination भी है। Bangkok की Pratunam Market अपने कपड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है। होटल से ये market मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर थी। Bangkok के सबसे प्रसिद्ध Malls में से एक MBK Mall भी हमारे होटल से पास में ही था और tuk-tuk ‘Bangkok का रिक्शा’ से यहाँ आराम से पहुंचा जा सकता था।
Floating Sofa & Beautiful Fountain
Centara Watergate Pavillion Hotel का open reception floor अपने fountain और floating sofa structure के लिए प्रसिद्ध है। पानी के फवारों के बीच बैठ कर पूरे Bangkok का अलग ही मंजर दिख रहा था।
WALK Rooftop Bar
WALK Rooftop Bar, Centara Watergate Pavillion Hotel की छत पर एक open restaurant था। रात के समय Bangkok की चमकती इमारतों के बीच इस जगह को कुछ और रंगों से भरने की कोशिश की गई थी।
Destinations
Things we should know about Mumbai’s historic Taj Mahal Palace Hotel. . . #luxurydestinations @TajHotels @TajMahalMumbai @hstraveldiaries https://t.co/arEggsQLUj...
Read More