The Lake City‘, ‘Venice of the East‘ और The White City of India‘ जैसे नामों से  जाना जाने वाला उदयपुर विश्व के सबसे सुन्दर शहरों में से एक है..

The White City of India’ – उदयपुर शहर की ख़ूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए आइये आपको ले चलते हैं उदयपुर की 5 सबसे Instagrammable जगहों के सफर पर..

सपनों के शहर Mumbai का Taj जो इस शहर से रूबरू होने वाले हर शक्स के दिल में बस्ता है। Taj Mahal Palace ने महात्मा गाँधी के दौर से बराक ओबामा तक कई मार्गदर्शकों के क़दमों की आहट को सुना है..

संस्कृति और रंगों से भरे राजस्थान की एक झलक ‘Bagore ki Haveli’ – Udaipur और उसके ‘Dharohar Show – Folk dance of Rajasthan’ में मिलती है..