Written by Himanshu
मौका था एक और सफर की तैयारी का। और जब बात राजस्थान की हो तो उस तैयारी का भी अपना मजा होता है। अनेक रंगों, शाही राजवाड़ों, महाराणा प्रताप की गाथाओं और सांस्कृतिक विविधताओं से भरे इस राज्य की अलग ही गरिमा है। वैसे तो राजस्थान का नाम लेते ही ज़हन में, भौगोलिक रूप में, रेत के टीलों से भरा रेगिस्तान ही आता है। पर इस बार हम एक ऐसी जगह जा रहे थे जिसे झीलों का शहर भी कहते हैं।आपने ठीक समझा। यहाँ उदयपुर की ही बात हो रहे है । अब प्रश्न बस एक ही था – which are the places to visit in Udaipur ?
8 झीलों के इर्द – गिर्द बसा उदयपुर, ‘The Lake City‘ और ‘Venice of the East‘ के नाम से मशहूर है। मेवाड़ की शान कहा जाने वाला उदयपुर अपने सुन्दर सफ़ेद महलों के कारण ‘The White City of India‘ के नाम से भी जाना जाता है। अरावली के पहाड़ों की श्रृंखला इसे थार मरुस्थल से अलग करती है। राजस्थान के इस सुन्दर शहर को ‘Kashmir of Rajasthan‘ भी कहते हैं।
जिज्ञासा बढ़ने लगी थी और मन में बस एक ही चीज़ जानने की इच्छा थी – “Places to visit in Udaipur“. अब Internet की दुनिया से बहार निकल कर अपने सफर पर निकलने का समय आ गया था। फिर क्या था DSLR Camera, Extra Lens, Tripod, और Selfie Stick की पोटली बांध कर तैयार हो गए। आप लोगों के साथ इन् यादों को share जो करना था।
अपने इसी सफर की यादों के कुछ लज़ीज़ हिस्से आप लोगों के साथ बाँट रहे हैं।
उदयपुर की वो 3 चीजें जिन्हें गलती से भी नहीं छोड़ सकते:
- उदयपुर की 5 सबसे Instagrammable जगह
- Pichola Lake के किनारे, रात के समय, सुन्दर Bagore ki Haveli में राजस्थानी Dharohar Program
- 4 सबसे मशहूर राजस्थानी ज़ायके जिन्हे देख कर ही मुँह में पानी आ जाये
City Palace - उदयपुर की शान और मेवाड़ का ताज
“Places to visit in Udaipur” की पहेली को सुलझाते-सुलझाते हम पहुँच गए City Palace। प्रवेश द्वार से टिकट लेकर हमने जब अंदर प्रवेश किया, इस विशाल महल को देखकर स्तब्ध रह गए। उदयपुर की शान ‘City Palace’ Lake Pichola के पूर्वी छोर पर खड़ा पूरे उदयपुर पर आज भी राज कर रहा है।
उदयपुर अगर मेवाड़ का गहना है तो City Palace उसका ताज। मेवाड़ की राजधानी जब चित्तौड़ से बदल कर उदयपुर हुई तो महाराणा उदय सिंह – II ने उदयपुर की शान में सिटी पैलेस का निर्माण शुरू करवाया। 1553 में इस भव्य महल के निर्माण की शुरुवात हुई और इसे पूरा होने में 400 साल का समय लगा।
Moti Magari - मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी का स्मारक
मेवाड़ साम्राज्य के 13वें शासक महाराणा प्रताप सिंह अपने पराक्रम, दृण निश्चय और मातृभूमि से प्रेम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अकबर की आधे हिंदुस्तान को रखने की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया क्यूंकि उन्हें अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं थी। महाराणा प्रताप ने अकबर के विरुद्ध हल्दी घाटी का भीषण युद्ध लड़ा जिसकी कहानियां इतिहास के पन्नो में अमर हैं।
कहते हैं इभ्राहिम लिंकन ने भारत दौरे पर आने से पहले जब अपनी माँ से पूछा कि वो उनके लिए भारत से क्या लाएं तो माँ नें कहा की उस महान देश की वीर भूमि ‘हल्दी घाटी’ से एक मुट्ठी धूल लेकर आना। उन्होंने कहा कि इस वीर भूमि का राजा अपनी प्रजा से इतना प्यार करता था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना।
Moti Magari महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं का संकलन है जहाँ उनसे जुडी अनेकों चीजें रखी गई हैं। वीरों की भूमि में Moti Magari का दर्ज़ा “Places to Visit in Udaipur” में अपना अलग महत्व रखता है।
Lake Pichola - उदयपुर की सबसे सुन्दर झील
“Places to visit in Udaipur” की खोज हमें एक ऐसी झील के किनारे ले आई जहाँ पानी की लहरों को कहीं जाने की जल्दी न थी। अरावली के पहाड़ों ने इस झील को खुद में समां रखा था और पहाड़ों के पीछे से सूरज भी इसकी खूबसूरती देखने के लिए आँख मिचौली खेल रहा था। Lake Pichola उदयपुर की सबसे सुन्दर झीलों में से एक है जिसके बीचों बीच Jag Mandir और Lake Palace जैसे महलों की जगमगाहट इस झील को रात में भी सजीव रखती है।
इस नज़ारे को और करीब से देखने के लिए हम Lake Pichola का चक्कर लगाने के लिए नाव में बैठ गए। डूबते सूरज और जगमगाते महलों के बीच हमने भी राजशी शान का लुफ्त उठाया।
Monsoon Palace - सज्जनगढ़ का महल
क्या आप James Bond के fan हैं ? अगर हाँ, तो आप Monsoon Palace को देखे बिना वापस नहीं जा सकते। 1983 में James Bond सीरीज की Octopussy फिल्म के कुछ अंष Monsoon Palace में फिल्माए गए थे। अरावली पर्वत शंखला के ऊपर बने इस महल का sunset उदयपुर की 5 सबसे Instagrammable जगहों में से एक है।
Lake Palace - पिछोला झील के बीच एक राजपूताना महल
City Palace से पिछोला झील के बीच बने टापू Jag Nivas पे बने इस महल को केवल देखा ही नहीं बल्कि इसमें रुका भी जा सकता है। Taj Hotels Resorts and Palaces इस महल की देख रेख करता है और दुनिया भर की जानी मानी शक्शियत इस महल के शाही अंदाज़ का लुफ्त उठाने आते हैं।
Jagdish Temple - विष्णु भगवान का भव्य मंदिर
सिटी पैलेस से कुछ कदमों की दूरी पर स्तिथ जगदीश टेम्पल “Places to visit in Udaipur” का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। मंदिर थोड़ी ऊंचाई पर है और वहां पहुँचने के लिए विष्णु भगवान ने हमारी अच्छी खासी परीक्षा ले ली। मंदिर के ऊपर बनी कलाकृतियां मंदिर की भव्यता को और बढ़ा रहीं थीं। कुछ वक्त वहां बिताकर लगा कि सीढ़ियों से ऊपर उठाने वाला धरती पे लाने की ताकत भी रखता है।
Bagore ki Haveli - राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत
पुरानी हवेलिओं के नाम अक्सर हम भूतिया फिल्मों में सुना करते हैं। लेकिन अगर ये कहें कि 250 साल पुरानी ‘Bagore ki Haveli‘ में राजस्थानी संस्कृति की जान बस्ती है तो कोई उसे नकार नहीं सकता। Lake Pichola के गंगोत्री घाट पर खड़ी यह हवेली विदेशी पर्यटकों से खचाखच भरी रहती है।
सर्दी की रात में रंगों से सजी ‘Bagore ki Haveli‘ की खुली छत पर शाम 7 से 8 बजे का Dharohar Folk Dance Show, ‘Places to Visit in Udaipur’ का एक अनिवार्य हिस्सा है।
Sahelion ki Bari - राजसी उद्यान
सुन्दर बगीचों, झरनों और उम्दा शिल्पकारी से बनी Sahelion ki Bari, महाराजा संग्राम सिंह ने अपनी रानी के मइके से आयीं उनकी 48 सहेलिओं के लिए बनाई थी। Fateh Sagar Lake के किनारे बनी Sahelion ki Bari मेवाड़ की रानियों की शान को दर्शाती है।
Vintage Car Museum - शाही राजपूताना सवारियाँ
महलों और राजवाड़ों के शहर में शाही सवारियों का होना लाज़मी है। दुनिया की सबसे महँगी गाड़ियों के इस museum में 20 से ज्यादा Vintage Cars रखी गयी हैं जिनमे 4 Rolls-Royce, 2 Cadillacs,1 Ford-A convertible, 1 MG-TC Convertible जैसी गाड़ियां हैं। Luxury Cars को देख कर अगर आपकी धड़कने भी बढ़ जाती हैं तो “Places to Visit in Udaipur” में आप इस जगह को जरूर रखना चाहेंगे।
Our Luxury Stay
'Chari dance' is one of the popular folk dances in Rajasthan India. Youtube: himanSHUbhangi Travel Diaries #dharohardanceshow #Bagorekihaveli #udaipur #rajasthan #promoteinfiatourism @PromoteIndia @hstraveldiaries https://t.co/pIzfT6L0YZ...
Read More5 most instagrammable places in Udaipur #udaipur #Rajasthan #lakepichola #promoteindiatourism #instagrammable @udaipurvlogz @udaipurblog @hstraveldiaries https://t.co/ZnnQF1iW78...
Read MoreWhat are the lovely places you must visit in Udaipur ?👇 #Rajasthan #Udaipur #hindiblogger #promoteindiatourism #udaipurlove #udaipurlakecity #lakepichola #citypalace #lakepalace @hstraveldiaries @udaipurblog @tourismgoi https://t.co/GaSKKoav81...
Read MoreBagore Ki Haveli - Udaipur Blog More Blogs: https://t.co/a0XntmYDpF #udaipur #bogorekihaveli #travelblogger #travelvlogger @hstraveldiaries #promoteindiatourism https://t.co/6q95Nq1bKI https://t.co/6LsfmASLL2...
Read More