HSTRAVELDIARIES

हिमांशु और शुभांगी की Travel Diaries में आपका स्वागत है।
हिमांशु और शुभांगी की Travel Diaries की शुरुआत तो 2015 में ही हो गई थी पर उन डायरीज़ को HSTRAVELDIARIES के Blog में उतारने की शुरुआत हुई 2020 में।
हिमांशु को कैमरे और फोटोग्राफी का शौक था। ये शौक रोल कैमरे से DSLR तक पहुँच चुका था। वहां फोटो खिचवाने और एक साधारण सी फोटो में जान डालना शुभांगी का हुनर था। दोनों को ही नई जगहों, CULTURES, CUISINES और पहनावे को अपनी यादों में संजोना पसंद था।
फिर क्या था, एक नए सफर की शुरुआत हो गयी। अब चाहे कोई नया शहर हो या कोई नया देश Travel Planning की उत्सुकता हमेशा बनी रहती थी। अपने शौक और हुनर से अपनी यादों को सजाने के बाद हिमांशु और शुभांगी की Travel Diaries अब HSTRAVELDIARIES बन चुकी हैं।

About Himanshu

Sports cars और bikes का शौक, नए culture की खोज और photography का शौक मुझे दुनिया घूमने और उन अनुभवों को अपने कैमेरे में कैद करने के सपने से जोड़ता है। Profession से एक Mechanical Engineer होने के साथ-साथ एक Youtuber और Food Reviewer होने के कारण मुझे नयी जगहों पर जाना और नयी cuisine चखने का भी शौक है।

About Shubhangi

मैं लखनऊ से हूँ और लखनऊ के ज़ाएके की शौक़ीन हूँ।  मुझे Photo और Video Editing का शौक है। मैं एक IT Professional हूँ। दुनिया की हर Famous Destination और Luxury Stay पर जाना मेरा सपना रहा है और हर साल अपने सपने के थोड़ा और करीब आ रही हूँ। Europe मेरी सबसे पसंदीदा जगह है और London मेरी Dream City.

Our Luxury Stays

The Lalit Resort - Goa

The LaLiT Golf & Spa Resort – Goa

ITC-Hotel Aurangabad

Welcomhotel Rama International ITC Hotel Aurangabad

arjaan-by-rotana-dubai

Arjaan By Rotana – Dubai

trident-mumbai

Trident Nariman-Point Mumbai